हजारा के शिव भक्त छोटी काशी जाकर चढ़ाएंगे शारदा नदी का जल

हजारा । शारदा से जल भर के  ढोल बाजा के साथ छोटी काशी गोला गोकरण नाथ के लिए श्रद्धालू रवाना हुए हैं । श्रद्धालूओं को महिलाओं ने तिलक वंदन किया । इस बीच भाजपाइयों ने पुष्प बर्षा कर जलपान कराया । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाने के एसआई मौजूद रहे ।
थाना हजारा क्षेत्र के गांव नहरोसा में शिव भक्तों का दल रविवार को शारदा नदी से जल लेकर आए । इस बीच महिलाओं ने शिव भक्तों का तिलक लगाया । इसके बाद भक्त छोटी काशी गोला गोकरण नाथ के लिए रवाना हुए । इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली पर धार्मिक गीत और भजन चल रहे थे । इसको लेकर धूम धडाका करते हुए कावडियां झूम रहे थे । मौके पर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हरदेव सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश कुमार कश्यप, विनोद कुमार ने रास्तें में फूलों की बर्षा कर जलपान कराकर विदाई दी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाने के एसआई मौजूद रहे । इस मौके पर सुखविंदर सिंह, अश्वनी कुमार, राम सनेही, मनीष कुमार, मंदीप कुमार, गंगाराम राठौर, मनोहर लाल,
अभिषेक कुमार, महेश कुमार, विमलेश कुमार, ओमप्रकाश, अजय कश्यप, धर्मेंद्र कुमार, दिलीप देवल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

भक्तों के जोश को कम नही कर सकी बारिश

https://youtu.be/eBYHEBabkEg

हजारा । रविवार को कवाडियों का दल सुबह गोला के लिए रवाना हुआ, वैसे ही सावन के बदरा झमक कर बरसने लगे । इससे शिव भक्तों के केसरिया वस्त्र भींग गए । किन्तु बारिश भक्तो का जोश कम नही कर सकी ।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000