जौनपुर में ठंड से दो की हुई मृत्यु, मचा कोहराम
लखनऊ। जौनपुर जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के दो गांवों में कल शुक्रवार को ठंड लगने से दो लोगो की मृत्यु हो गयी। प्रशासन ने इन मौतों को ठंड से होने से इंकार किया है ।
जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना निवासी 45 वर्षीय ऊदल मोदनवाल शुक्रवार की सुबह बाहर शौच कर वापस लौटने पर ठंड लगने की शिकायत परिजनों से किया। जब तक परिजन कुछ कर पाते वह कांपते हुए ऐंठने लगा। देखते ही देखते उसकी सांस रुक गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया हैं।
वही दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के बरियारपुर सिरौली निवासी 64 वर्षीय मोहम्मद इमाम अली कल देर शाम घर के बगल कमरे में सोए हुए थे कि अचानक दर्द होने लगा। परिवार वालों ने आनन फानन में घरेलू उपचार शुरू किया किन्तु दर्द बढ़ता गया और जब तक परिजन कुछ कर पाते उनकी मृत्यु हो गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें