
गुरुमहाराज के साहबजादों की शहादत की याद में हुआ समागम
पूरनपुर। आज गुरुद्वारा श्री दुःख निवारण बौठा में श्रीगुरुगोविंद सिंह जी के 4 साहबजादों व माता जी की शहादत को समर्पित गुरुमत समागम हुआ। कार्यक्रम में काफी संगत पहुंची और वाहेगुरु जी के चरणों मे हाजिरी लगाई।
संतों की वाणी भी सुनी। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी सन्दीप खण्डेलवाल को वाहेगुरु जी का आशीर्वाद स्वरूप सरोपा भी बाबा मान सिंह जी के करकमलों द्वारा प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर काफी संगत उपस्थित रही। गुरु महाराज का विशाल लंगर भी अटूट बरताया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें