अकाल एकेडमी में फिर मनमानी, 8 वीं तक का ही किया अवकाश, 9 से 12 वालो को बुलाया स्कूल

पूरनपुर। अकाल एकेडमी गोमती व कजरी निरंजनपुर जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आदेश ना मानने के लिए मशहूर हो चुके हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक संघ प्रकाश ने 1 से 12 वीं तक के बच्चों का 2 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया है और 3 जनवरी को विद्यालय खोलने को कहा है परंतु अकाल एकेडमी में 9 से 12 तक के बच्चों को विद्यालय बुलाया गया है। विद्यालय द्वारा जो मैसेज अभिभावकों को भेजा गया है उसमें कक्षा 8 तक का तो अवकाश घोषित किया गया है परंतु आगे की कक्षाओं में अवकाश घोषित न करके बच्चों को स्कूल आने को कहा गया है। देखिए अकाल अकेडमी कजरी द्वारा अभिभावकों को भेजा गया मैसेज-

विद्यालय की इस मनमानी को लेकर अभिभावकों में रोष देखा जा रहा है और इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से करने की बात कही गई है। इससे पहले भी अकाल एकेडमी द्वारा मनमानी करते हुए शासन व प्रशासन द्वारा घोषित अवकाश नहीं किए जाते हैं। पिछले अवकाश में भी अकल अकैडमी गोमती व कजरी खुले थे जिन्हें बाद में प्रशासन के दबाव पर बंद किया गया। कई बार जुर्माना भरने के बाद भी यह स्कूल सुधरने को तैयार नहीं हैं।

अवकाश में कोई भी स्कूल खुले तो इन नंबरों पर करें शिकायत

जिलाधिकारी 9454417526

एसडीएम 9454415864

DIOS 9454457301

BSA 9453004113

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image