बंडा के युवक का था पानी में मिला शव, मचा कोहराम
घुंघचाई । संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पानी के गड्ढे के पास देखा गया जिससे सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कराने के बाद सूचना परिजनों को दी इस पर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर चौकी के गांव बाजार गंज गांव के पास खेत के किनारे एक शव देखा गया जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना बलरामपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव का जामा तलाशी दिया और आस-पड़ोस गांव वालों को बुलवाकर मृतक की पहचान के प्रयास किए गए। जिस पर मृतक की पहचान बंडा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी रामलड़ैते 36 पुत्र सालिक राम के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई जिससे उसके घर में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक नशे का आदी था जो गेहूं में पानी निकालने के लिए बनाए गए गड्ढे में नशे की हालत में गिरना प्रतीत हो रहा है और उससे उसकी मौत लग रही है। लेकिन मौत कैसे हुई इसको लेकर मृतक का पीएम करवाया जा रहा है। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घर में कोहराम मच गया। यह घटना कल शनिवार की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें