
जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर आर्थिक गणना का किया शुभारम्भ
पीलीभीत। आज दिनांक 06.01.2020 को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आर्थिक गणना कार्यक्रम का शुभारम्भ कलेक्टेªट परिसर से हरी दिखाकर किया गया। आर्थिक गणना में 812 पर्यवेक्षक व 2563 प्रगणक लगाये गये हैं। काॅमन सर्विस सेन्टर के संचालकों को प्रगणक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आर्थिक गणना आॅनलाइन मोवाइल एप के जरिये होगी। प्रगणक घर घर जाकर सर्वे करेंगे व दुकान, प्रतिष्ठान और घरों की आर्थिक गणना की जायेगी।
आर्थिक गणना मोवाइल के माध्यम से की जायेगी। आर्थिक गणना हेतु जीपीएस सिस्टम से आॅनलाइन तरीके से गणना की जायेगी तथा अर्थ एवं संख्या अधिकारी व उपायुक्त उद्योग के कार्यों के अधिकारियों को द्वितीय स्तर के पर्यवेक्षक रहेगें। गणको का समन्वय काॅमन सर्विस सेक्टर के जिला प्रबन्धक पीयूष रत्न व सुभम सिद्धार्थ तथा जिला समन्वय तुषार संखाधार को बनाया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी, रमेश चन्द्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, नगर मजिस्टेªट श्रीमती ऋतु पूनिया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र यादव, अपर जिला अर्थ एवं संख्याकी अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें