गन्ना भरी ट्रेक्टर पलटने से दो किसानों की दर्दनाक मौत
बिलसंडा। थाना दियोरिया कलां के गांव आजमपुर बरखेड़ा निवासी भगवान दास गंगवार के पुत्र जितेंद्र कुमार गंगवार ( 25 ) वर्ष व इसी गांव के मंगली प्रसाद की दियोरिया कलां-बीसलपुर सडक मार्ग पर अपने ट्रेक्टर ट्राली से बरखेड़ा चीनी मिल को गन्ना ले जाते समय ट्रेक्टर ट्राली खाई में पलट जाने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत भेजा गया है। घटना प्रात:काल चार बजे की है। द:र्दनाक घटना से कोहराम मच गया। किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने भी मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें