भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन
पूरनपुर। आज दिनांक 08-01-2020 को भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित gyapan S D M पूरनपुर को सौंपा।gyapan में यह है माँग-1-पिछले सत्र का बकाया गन्ना भुगतान मय ब्याज तथा नये पेराई सत्र का बकाया गन्ना मूल्य गन्ना एक्ट के अनुसार तत्काल कराया जाये गन्ना किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे है।
2-पूरनपुर चीनी मिल के गन्ना विभाग के कर्मचारी जब से चीनी मिल की स्थापना हुयी है इसी में तैनात हैं जिससे चीनी मिल हर साल घाटे में जा रही है।इस स्टाफ का स्थांतरण अन्य चीनी मिलो में किया जाये तथा नये स्टाफ की तैनाती की जाये जिससे कि चीनी मिल घाटे से उभर सके।और किसानों को लाभ मिल सके।
3- पूरनपुर चीनी मिल की पेराई छमता (capacity) 25000 कुन्तल से बढाकर 50000 कुन्तल प्रति दिन की जाये।तथा साथ में बिजली संयंत्र की स्थापना की जाये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें