30 जनवरी को गायत्री परिवार कराएगा 51 आदर्श विवाह, अब तक 26 जोड़ों ने कराए पंजीकरण
पीलीभीत। माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर पर 30 जनवरी ( बसंत पंचमी) पर होने वाले 51 आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी तक 26 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं इसके लिए 15 जनवरी अंतिम तिथि रखी गई है। वहीं दूसरी और संस्कार हेतु गौशाला पर तैयारियां तेजी से जारी हैं। लोगों से इस विशाल कार्यक्रम हेतु सहयोग का आश्वासन भी प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही अतिथियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। आज श्री अनंत राम पालिया, संदीप खंडेलवाल, सौरभ पांडे आदि ने जिलाधिकारी पीलीभीत से भेंट कर उन्हें भी इस अवसर पर आने के लिए आमंत्रित किया।
गौशाला व्यवस्थापक अनंत राम पालिया एवं गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने बताया कि हर बार की तरह नवविवाहित वर कन्याओं हेतु दानियों के सहयोग से अनेकों प्रकार की सामग्री उपहार के रूप में देने की तैयारियां भी चल रही है।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सफलता हेतु गायत्री परिजनों की एक अति महत्वपूर्ण गोष्ठी 10 जनवरी को माता भगवती देवी गौशाला पर रखी जा रही है। जिसमें सभी जिला स्तरीय गायत्री परिजनों को आमंत्रित किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें