बाबरी बरसी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शेरपुर में पुलिस रही मुस्तैद

पूरनपुर। 6 दिसंबर को प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया। इसी के मद्देनजर पूरनपुर के ग्राम शेरपुर कला में जुमे की नमाज के दरमियान एकत्र लोग एकत्र हो रहे थे। इसी बीच पहुंचे शेरपुर कला कस्बा इंचार्ज अमित पाल ने अपनी टीम के साथ शेरपुर कला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान को लेकर पूरी ग्राम पंचायत में एव सभी नागरिकों को से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में प्रधान पति हाजी रियाज़त नूर खान ने बताया हमारे यहाँ अमन और आमान कायम है। शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की। इस मौके पर पेशेइमाम जामा मस्जिद मौलाना अब्दुल मुस्तफा, चुमन्न खान, मुन्ना वेग, रिनु बरकाती, समशिद खान, असलम खान, हाजी महफूज खान, मोहम्मद मियां, मोहम्मद आसिफ खान आदि कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
22:08