
टीईटी परीक्षा से डीएलएड शिक्षक किये गए बाहर, रोष
एनआईओएस डीएलएड शिक्षक टीईटी परीक्षा से बाहर
पीलीभीत। प्रदेश मे आयोजित होने बाली शिक्षक पात्रता परीक्षा से एनआईओएस डीएलएड करने वाले शिक्षको को बाहर कर दिया गया है। इससे शिक्षको मे काफी रोष देखा जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए आबेदन स्वीकार कर सैकडों रूपये फीस बसूल करने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया। प्रबेश पत्र हाथ मे लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे शिक्षकों को जिला विधालय निरीक्षक श संत प्रकाश ने शासनदेश का हबाला देकर कापियां बापस ले ली और वहा से फैरन चले जाने को कहा गया। शिक्षकों द्वारा इसका बिरोध किया गया तो पुलिस का डर दिया कर परीक्षा सेंटरों से वापस भगा दिया गया।
क्या बोले डीआईओएस
पात्रता की शर्तों के अनुसार राष्ट्रीय मुक्त बिश्व विद्यालय नही आते है। इंदिरा गांधी विश्व बिधालय इसके लिए मान्य है जो शिक्षक पहले से ही सेवा कर रहे यह परीक्षा उनके लिए नही थी। प्रबेश पत्र आने पर श्रीप्रकाश ने बताया की शिक्षकों ने गलत डिटेल भरा है। एन आई ओ एस का कोई आप्सन फार्म भरते समय नही दिया गया था। परीक्षा नियंत्रक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने फोन पर निर्देश दिऐ थे उनका पालन किया गया है।
संतप्रकाश
जिला विधालय निरीक्षक पीलीभीत
रिपोर्ट-प्रदीप मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें