♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कड़ाके की ठंड के बावजूद निशक्तजन सेवा संस्थान के शिविर में उमड़ी लाभार्थियों की भीड़, 300 का हुआ पंजीकरण

पीलीभीत। आज भीषण ठंड के बावजूद निशक्त जन सेवा संस्थान के निःशुल्क शिविर में भारी संख्या में लाभार्थी उमड़े। निशक्त जन सेवा संस्थान प्रत्येक माह की 12 तारीख को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाता है जिसमें आंखों की जांच और दवा के साथ ही मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के सौजन्य से कराया जाता है।
आज के शिविर में आंखों के 300 मरीज आये जिनमे से 35 को रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बरेली को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेज गया। 200 मरीजों को चश्में बांटे गये और कान की सुनने की 20 मशीनें वितरित की गईं। दांत के 40 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं दी गईं। भीषण ठंड को देखते हुए 50 जरूरतमन्दों को कम्बल भी उपलब्ध कराए गए। ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी आदि के लिए 21 दिव्यांगों के पंजीकरण किए गए जिन्हें अगले शिविर में आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में राजेंद्र सक्सेना पूर्व सेल्स टैक्स अधिकारी, मीना अग्रवाल,विभोर गर्ग,डॉ प्रेम सागर शर्मा,मनोज शर्मा व अनिल कमल समेत तमाम लोगों का सहयोग रहा। इसके अलावा सीतापुर नेत्र चिकित्सालय पीलीभीत के विक्की श्रीवास्तव व सी वी श्री वास्तव का विशेष सहयोग रहा।
संस्था के अध्यक्ष अमृतलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000