
जर्जर हुए महुआ-कुर्रैया रोड को बनवाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक अलग अंदाज
पूरनपुर। नेता नगरी यूं तो किसी बात को आसानी से नहीं समझती, तो लोग उन्हें समझाने के लिए कुछ अलग हटकर तरीके भी आजमाते हैं। इन दिनों कुरैया से महुआ गुंदे रोड पर बने गड्ढों को दिखाने एवं इसके पुनर्निर्माण के लिए जो मांग की जा रही है उसके लिए एक अलग अंदाज निकाला गया है। कुछ फोटो का संग्रह तैयार करके उसके जरिए दुर्घटना दिखाते हुए रोड बनवाने की मांग की जा रही है। देखिये यह फोटो-
क्या इसे देखकर जनप्रतिनिधि या अधिकारी कोई ध्यान देंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें