
गरीब बेसहारा को 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, न हों तो भी चलेगा
पीलीभीत : आप गरीब बेसहारा है या आपकी नजर में कोई ऐसा है जो दो जून की रोटी के लिए भटक था है तो ये खबर आपके लिए है। ऐसे लोगो को अब पीलीभीत में समाजसेवी अनूप अग्रवाल की मदद से सिर्फ ₹5 में भोजन उपलब्ध हो जाएगा। जिनके पास ₹5 नहीं हैं उन्हें मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उसकी सूचना सोशल मीडिया पर आज जारी की गई। यह रहा प्रचारित मेसेज–
—-
आप सभी जनपद वासियों से विनम्र निवेदन है कि श्री साईं बाबा की कृपा से ग़रीब बेसहारा व्यक्तियों के लिए मात्र 5 रुपये में भर पेट भोजन की व्यवस्था की जाती है। ऐसे जरूरतमंद कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर छतरी चौराहे पर कुमार होटल के सामने होटल छोटू पर उक्त व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं।
*विशेष– अति ग़रीब/बेसहारा व्यक्तियों के लिए भर पेट भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी*
नोट- सभी महानुभावों से निवेदन है यदि आपकी जानकारी में कोई ऐसे व्यक्ति हो तो आप भी ऐसे व्यक्तियों का हमारे यहाँ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क करें –
*अनूप अग्रवाल*,श्री साईं बारदाना कं,निकट एकता सरोवर (घन्नई तालाब)साई मंदिर के पास पीलीभीत। फोन न -9412450555
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें