♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गांव नबाबों का, दरकार सफाईकर्मी की, सीएम से लगाई गुहार

पीलीभीत : शेरपुर कला नबावों का गाँव है लेकिन सफाईकर्मी नही आते। गंदगी की भरमार रहती है। टीटीएस के मीनू अली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

सेवा में
मुख्यमंञी जी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ

बिषय:चालीस हजार बाली आबादी शेरपुर कलां मे नही आते सफाई कर्मी

जिले के पूरनपुर तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शेरपुर कलां जहां एक ओर देश के प्रधानमंञी द्रारा स्वच्छ भारत मिशन चलाकर साफ सफाई रखने के लिये लोगो संदेश दिया जा रहा है।वही शासन द्रारा गांवो की सफाई व्यवस्था के लिये ग्राम ग्राम पंचायत शेरपुर कलां में सफाई कर्मी की नियुक्ति भी की गई।हालाकि विभागीय उदायीनका के कारण ये सफाई कर्मी हमेशा नदारद ही रहते है जिसकी वजह से लोगो को गंन्दगी भरे वातावरण मे रहना पड़ रहा है।सफाई के लिये तैनात सफाई कर्मी गांव मे दर्शन तक नही दे रहे है।जिससे गांव मे गंन्दगी का अंबार लगा है।मीनू बरकाती ने बताया कई बार उच्चधिकारियो से शिकायत की लेकिन उसके बाद भी सफाई कर्मी नजर नही आये।
शासन द्रारा गांव में साफ सफाई के लिये के सफाई कर्मचारी तैनात कर दिये।उन पर प्रति माह वेतन के रूप में हजारों रूपये खर्च हो रहे है।फिर भी गांवो में चारों तरफ गंन्दगी नजर आ रही है।
जब सरकार ने सफाई कर्मियों नियुक्ति की थी, उस दौरान यहां 7 सफाई कर्मचारी स्थाई रूप से तैनात किए गए थे। सफाई कर्मचारियों के आने से कुछ हद तक नालियों आदि की सफाई कराई जाने लगी।कुछ दिन तक तो सफाई कर्मी आते रहे, लेकिन कुछ समय बाद सफाई कर्मियों पर सफाई न करने के आरोप गांव बासियों ने लगाये।थोड़े दिन आने के बाद सफाई कर्मी फिर गांव से गायव हो गये। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने लगे हैं। वहीं नालियां भी बजबजा रही हैं।

नियुक्त किये हुये सफाई कर्मियों ने प्राइवेट 3 सफाई कर्मियों के माध्यम कुछ दिन सफाई करवाई, लेकिन वह सफाई मात्र ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हुई। इधर लंबे अरसे से सफाई व्यवस्था ठप होने से मच्छरों आदि का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोग संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका जता रहे हैं।साफ सफाई कराने के लिये शेरपुर कलां मे 7 सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई थी लेकिन गांव से गायव हो गये सभी सफाई कर्मी जिससे पुरे गांव मे गंन्दगी फैली हुई है।
प्रधानपति ने बताया कई बार लिखित शिकायत की लेकिन किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000