
मंदिर के आगे लग रही रेलिंग ले गए थे जंगल वाले, विरोध सिर्फ सोशल मीडिया पर, लाइव देखिये हकीकत
पीलीभीत। पूरनपुर पीलीभीत रोड स्थित माला रेंज के गढ़ा हनुमान मंदिर के आगे लगाई जा रही रेलिंग को ही जंगलात वालों ने उखडवा दिया था और साथ ले गए थे। कल यह खबर प्रसारित होने के बाद लोग विरोध प्रदर्शन का साहस तो नहीं जुटा पाए पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ निंदा आदि करके अपनी भड़ास निकाली। पूरनपुर के समाजसेवी संदीप खंडेलवाल गढ़ा मंदिर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मौका ए वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। आइए आपको दिखाते हैं कि आज क्या हैं वहां के हालात।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें