24 जनवरी मौनी अमावस्या को धनाराघाट पर भंडारा
पीलीभीत। वन विभाग के विरोध के बाद भी शारदा नदी के धनाराघाट पर साधु-संतों की रामनगरिया बसी हुई है। वे तीर्थराज प्रयाग की भांति शारदा तट पर कल्पवास करने में जुटे हैं। प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर हर हर गंगे के समवेत स्वरों के साथ स्नान होता है। मौनी अमावस को 24 जनवरी को अगला पवित्र स्नान होगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। तकिया दीनारपुर के सुप्रसिद्ध काली मठ के महंत बाबा सूरज गिरी जी महाराज द्वारा यहां मौनी अमावस पर विशाल भंडारा भी किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने लोगों को आमंत्रित किया है। देखें बाबाजी का आमंत्रण का मैसेज-
सभी भक्तगण दिनांक 24 जनवरी दिन शुक्रवार मोनी अमावस्या मां शारदे के भंडारे में अवश्य पधारें। धनारा घाट महाकाली शक्तिपीठ तकिया दीनारपुर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा। आवाहन प्रार्थनीय है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें