औरैया में जन्मा चार हाथ पैर और महिला पुरुष लिंग वाला बच्चा, देखने उमड़ी भीड़
लखनऊ। प्रदेश के औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम फूटाताल में देररात एक चार हाथ चार पैर समेत चार कान वाले मृत बच्चे ने जन्म लिया । जिसके एक ही शरीर मे महिला व पुरुष के दौनो लक्षण मौजूद थे। गाँव मे इस बच्चे को देखने वालो की भीड़ लग गई।
डॉक्टर ने बताई असलियत
डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि यह दैवीय चमत्कार बिल्कुल भी नही है। न ही यह कोई अप्रत्याशित दैवीय घटना है। बल्कि यह मात्र एक जेनेटिक संरचना में बदलाव व शरीर में मौजूद जीन व DNA की गुणवत्ता में कोई कमी या गर्भावस्था में हुई अन्य किसी अनदेखी या लापरवाही के कारण हुई एक घटना मात्र ही है। जिसकी वजह से क्रोमोसोम *XX/XY* (पुरुष) व *XX/XX* (महिला) ये दो अलग अलग बने लिंग अलग अलग विकसित न होकर अविकसित अवस्था मे ही आपस मे ही अलग अलग होने से पहले दुर्भाग्यवश जुड़ गये और इस तरह के एक विकृत कई हाथ व पैर के साथ एक अविकसित बच्चे ने मां के गर्भ से जन्म ले लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें