
कल से लगाई जाएगी माला जंगल के श्री हनुमान मंदिर से उखाड़ी गई रैलिंग
आज मंदिर पर वापस आगई हैं रैलिंग
पीलीभीत। भक्तों ने आज मंदिर पर बैठक की
जिसमे भारी संख्या में क्षेत्र के लोग व अनेकों हिन्दू संगठनों के लोग रहे।
विधायक किशनलाल राजपूत जी प्रधानसंघ जिला उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक मिलाप सिंह आदि की मध्यस्थता के बाद वन विभाग ने उखाड़कर ले जाइ रैलिंग वापस कर दी।
कल से उसे लगाने का कार्य होगा। यह निर्णय
होने पर भक्त एवं संत समाज अति प्रसन्न नजर आया। गजरौला sho नरेश कश्यप ,सन्दीप
खण्डेलवाल गायत्री परिजन , सचिन गुप्ता आदि अनेकों लोगों ने मौके पर इस कार्य को संपादित करने हेतु अपना आर्थिक सहयोग भी दिया व अनेकों भक्तों ने अपनी सहमति सहयोग हेतु दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें