
दृष्टिदान : वृद्धों के लिए रोशनी की नई किरण ला रहा “कस्तूरी महोत्सव”, बदलवा डालिये चश्मे का नंबर
पीलीभीत : पीलीभीत महोत्सव बृद्धजनो के लिए रोशनी की एक नई किरण लेकर आ रहा है। 25 से 29 जनवरी के बीच उनकी आंखों की जांच महोत्सव में की जाएगी और आवश्यकता होने पर उन्हें चश्मा भी प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्र ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि वृद्धजनों से पूछ लीजिए कहीं उनके चश्मे का नंबर तो नहीं बदलना है। इस कार्यक्रम को दृष्टिदान नाम दिया गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए वालंटियर और प्रायोजकों की आवश्यकता बताते हुए आगे आने को कहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें