शत प्रतिशत नंबर पाने वाले बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक सम्मानित
पूरनपुर। सौम्या अग्रवाल ने किया सेंट जोसेफ का नाम रोशन नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र सौम्या अग्रवाल ने 2018- 19 की सी बी एस ई की दसवीं की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान व गणित में शत प्रतिशत अंक लाकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर स्कूल प्रशासन ने छात्र व दोनों विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। पिछले वर्ष की दसवीं की परीक्षा में लगभग 100 बच्चों में से गणित व सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में पूरे अंक लाकर सौम्या अग्रवाल ने अपनी मेधा का परचम लहराया जिस पर खुश होकर प्रधानाचार्या सिस्टर अंजलि ने छात्र व गणित पढ़ाने वाले शिक्षक रोनाल्ड परेरा व सामाजिक विज्ञान पढ़ाने के लिए रियाज अहमद खान को सम्मानित किया उन्होंने और बच्चों को भी आगामी परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाने के लिए प्रेरित किया । सौम्या अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं मैनेजर फादर चिनप्पन ने छात्र व शिक्षकों की पीठ थपथपाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें