
गढ़ा हनुमान मंदिर पर शुरू हुआ रेलिंग लगाने का काम
पीलीभीत। पूरनपुर पीलीभीत हाईवे पर गढ़ा में स्थित हनुमान मंदिर की रेलिंग का कार्य वन विभाग के अफसरों ने गत दिवस रुकवा दिया था। इससे लोगों में आक्रोश भड़क गया था। लोगों के धरना प्रदर्शन बाद चक्काजाम के बाद विधायक किशनलाल राजपूत के हस्तछेप व पूर्व सैनिक मिलाप सिंह आदि लोगों से पदाधिकारियों की वार्ता के बाद कल रेलिंग मंदिर पर वापस आ गई थी। आज से इसे लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया। इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग इसे अच्छा कार्य बताते हुए सराहना कर रहे हैं। मिलाप सिंह ने सांसद वरुण गांधी और विधायक किशनलाल राजपूत को भी इसकी सूचना दे दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें