♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फ़ूड इंस्पेक्टर के छापे से हड़कंप : दी हिदायत, सड़क किनारे मीट की दुकानें ! ना बाबा ना !

घुंघचाई। अवैध रूप से मुर्गा मीट की दुकानें चला रहे लोगों पर शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर और स्थानीय पुलिस ने छापामारी कार्रवाई की जिससे लोगों में हड़कंप मच गया और इसके अलावा बाजार में भी पहुंची टीम ने चाट पकोड़े की दुकानों पर पहुंच कर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आप अपने लाइसेंस बनवाएं और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान लोगों में खास उथल-पुथल देखी गई। शासन द्वारा भले ही कई बार लाइसेंस पर मीट मुर्गी की दुकान लगाकर के काम करने के लिए कहा गया हो लेकिन इस पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र के लोगों ने इस विषय पर विभाग को संबाधित शिकायती पत्र दिया जिस पर जागे विभाग के लोगों ने गुरुवार को सघन छापामारी की और पुलिस टीम के साथ मेन बस अड्डे पर लगी मीट की दुकानों पर पहुंचकर उनके लाइसेंस चेक किए जिनके पास थे नहीं तो प्रारंभिक रूप से उनको बताया गया कि पहली बार हम लोगों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। अगर फिर से यह पाया गया तो हम लोग कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद घुंघचाई बाजार में पहुंचकर फूड इंस्पेक्टर ने वहां पर मौजूद खाद्य पदार्थों को बेच रहे लोगों से बातचीत की ओर बताया कि आगे से अगर खुले तौर पर आप लोगों में खाद्य पदार्थों को इसी तरीके से बिक्री किया तो आप पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अन्य कई खुले में बिक्री करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की बात कही गई। वहीं पुलिस को निर्देशित किया गया कि आप लोग निर्देशो का पालन सही तरीके से करवाएं जिससे आम जनमानस को सही तरीके से मुकम्मल व्यवस्था मिल सके। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर की कार्रवाई से लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान प्रभारी चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि अगर हम लोगों के द्वारा की गई कार्रवाई में फिर से कोई अवरोध पैदा कर रहे हैं तो उस पर विशेष रूप से कार्रवाई की जाए। फूड इंस्पेक्टर सुभाष कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी इसीलिए यह कदम उठाया गया यह जरूरी भी था।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000