कलीनगर बिजली घर की मशीन फुकी, अंधेरा कायम
लाखों रुपए की लागत से बने कलीनगर बिजलीघर की मशीन फुंकने से तहसील क्षेत्र में अंधेरा
कलीनगर : क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की लंबी मांग के बाद कलीनगर में बमुश्किल एक बिजलीघर बन पाया। बनने के 6 महीने बाद इसमें फाल्ट आने शुरु हो गए। पूरनपुर से कलीनगर को जाने वाली हाईटेंशन लाइन आंधी आने से टूट गई। जो आज भी अपनी बदहाली की दास्तान बयां कर रही है। ठीक इसी समय मथना जाने वाली लाईन के खंबे टूट गए। अब तक कई बार लाइनों में फाल्ट आते रहे हैं।
बिजलीघर बनने से अब तक सुचारु रूप से नहीं चल रहा है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। गुरुवार की रात मशीन फुंकने के कारण तहसील क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप्प पड़ी हुई है। नगर सहित पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप्प है। जबकि मथना को जाने वाली लाइन टूटी पड़ी है। जिस कारण मथना और चांदूपुर की लाइने चांदपुर फीडर तेरी चलाई जा रही हैं। जेई उमेश कुमार गौतम ने बताया की मशीन की मरम्मत का कार्य चल रहा है और सामान ना मिलने के कारण पूरनपुर से कलीनगर व मथना फीडर की लाइन चालू नहीं हो पाई है। कई बार डिमांड भेजी जा चुकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें