गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई काउंसलिंग में 500 को मिला रोजगार, विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र
पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग रोजगार मेले का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया। इसमें सरकारी व निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों ने आवेदकों का साक्षात्कार लेकर उन्हें रोजगार प्रदान किया।
500 लोगों को इस मेले में लाभ मिलने की बात कही गई है। विधायक बाबूराम पासवान, कॉलेज के प्रबंधक सरदार मोहन सिंह व प्राचार्य डॉ सुधीर शर्मा ने बेरोजगारों को
नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर विधायक व प्रबंधक ने प्राचार्य को सम्मानित भी किया।
काफी संख्या में बेरोजगार युवक युवतियां इस मेले में पहुंचे थे। जिन को नियुक्त पत्र मिले उनके चेहरे खुशी से खिल गए। जो सफलता नही पा सके उनके लिए एक और अवसर है। कल 25 जनवरी शनिवार को पीलीभीत के उपाधि महाविद्यालय में इंटरव्यू दे सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें