मौनी अमावस्या पर लिलहर में लगा मेला, उमड़ी भीड़
बिलसंडा। मौनी अमावस्या पर इस बार लिलहर के सुप्रसिद्ध नीलकंठ तीर्थस्थल पर भक्तों का शैलाव उमड़ पड़ा। शिव भक्तों ने हर हर भोले जय बम भोले की जय घोषों के साथ पवित्र सरोवर में स्नान किया। शिव भक्तों की आस्था के आगे कड़ाके की ठंड की बेहद शीतल हबाएं और सरोवर का शीतल जल भी एक बार नतमस्तक हो गया और हर हर भोले बम बम भोले की जयकारों के साथ सुबह से शाम तक भक्तों ने डुबकी लगाई और भगवान शिव के मंदिर में मत्था टेका। बेल धतूरा, भाग, रोली अक्षत,चंदन, बेर, फल दूध दही, गन्ना आदि प्रसाद में अर्पित कर शिव को मनाने की कोशिश की। विदित हो इस तीर्थ स्थल के पवित्र सरोवर में स्नान करने से त्वचा रोग से निजात मिल जाने की आज भी मान्यता है। यहां बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, लखीमपुर आदि जनपदों के श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची है। थाना प्रभारी निरीक्षक एम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिए रही।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें