महिला प्रधानों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पूरनपुर :पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पेस संस्थान लखनऊ एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जनपद पीलीभीत के विकासखंड पूरनपुर के ब्लॉक सभागार में आज दिनांक 11 जनवरी से 13 जनवरी 2019 तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके साथ ही सभी महिला प्रतिनिधियों का स्वागत

आपसी परिचय से हुआ। इसके बाद इस संस्थान के लखनऊ से आए प्रशिक्षकों द्वारा महिला प्रधानों को अपने कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताते हुए 73वें संविधान संशोधन के बारे में और उस में महिलाओं के लिए दिए गए आरक्षण आदि के बारे में बताया गया कि कैसे संविधान संशोधन के अंतर्गत महिलाओं को विकास गतिविधियों में आगे लाने की सोच एवं मनसा के साथ इसे पारित किया गया। साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा आहट फिल्म के द्वारा प्रतिभागियों को महिला सशक्तिकरण पर जागरुक किया गया। कार्यक्रम में महिला प्रधानों को अपनी ग्राम पंचायत के बारे में वह आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में प्रशिक्षक विनोद पांडे हरिओम बाजपेई शैलेंद्र योगेंद्र सक्सेना रमन पांडे व सुधीर अवस्थी द्वारा महिलाओं को उनके हक एवं अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया या कार्यक्रम 13 जनवरी तक चलेगा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image