
बिलसंडा के कृष्णा नरेश महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह की रही धूम
*डांडिया नृत्य पर झूम उठे दर्शक*
*बिलसंडा। गणतंत्र दिवस के मौके पर कृष्णा नरेश महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की जमकर छटा बिखेरी। कहीं डांडिया नृत्य, तो कहीं भोले की भंग के मधुर लोक गीतों की नृत्य करतल धुनों में पूरा कैंपस गूंज उठा। कार्यक्रम के संचालक प्रशांत मिश्रा और विवेक श्रीवास्तव ने भी हास्य और काव्य रचनाएं सुनाकर खूब हंसाया। वहीं शिक्षक रियाज़ अहमद ने भी जानदार चुटकुलों से बार बार चुटकी ली। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा अवधेश शर्मा ने दीप
प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में पधारे स्वामी त्रिलोकानंद स्कूल के प्रबंधक भोलानाथ जायसवाल ने कालेज में बीएससी के भौतिक रसायन विज्ञान और गणित विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले एक एक विधार्थी को ग्यारह ग्यारह सौ रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया। कालेज के एमडी अखिलेश अग्रवाल “अखिल”, अमित अग्रवाल “मोनू” की ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी कराया गया। कालेज के एमडी ने कालेज की टापर छात्रा पूनम वर्मा की आंधी फीस माफी की धनराशि पच्चीस सौ रूपए का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में डा अवधेश शर्मा, खुशीराम मौर्या, मुकेश शर्मा, मो मियां, भोलानाथ जायसवाल, मुकेश सक्सेना एडवोकेट (पत्रकार) इंटर कालेज के प्रिंसिपल ओपी शर्मा, आलोक शुक्ला आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम के समापन पर एमडी अमित अग्रवाल “मोनू”, प्राचार्य डा वीके सिंह ने आगुंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कालेज की आगामी योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्थ अग्रवाल और नन्ना अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट- मुकेश सक्सेना एडवोकेट (पत्रकार)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें