पूरनपुर चीनी मिल में हर रोज हो रहे हैं फाल्ट, रात भी हुआ ब्रेकडाउन, किसान परेशान
पूरनपुर। दि किसान सहकारी चीनी मिल शुरू में तो कुछ दिनों तक ठीक चली लेकिन अब रोज रूक-रूक चल रही है। जिससे किसानों को पर्याप्त सप्लाई पर्चीया नहीं मिल पा रही है।
चीनी मिल की रिपेयरिंग में हर पेराई सत्र में लाखों रुपयों का बजट आवंटित होता है ।लेकिन भाकियू नेता मंजीत सिंह का आरोप है कि गोल-माल के चलते घटिया क्वालटी का समान लगाया जाता है। जिससे शेत्र के किसानों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है। आज रात भी खराबी के कारण चीनी मिल बन्द रही। जिससे गन्ना किसानों को पर्याप्त सप्लाई इनडेनट जारी नहीं हो रहा है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें