
महोत्सव की पत्रिका के कवर पेज की शोभा बढ़ायेगी “गोमती” और “कस्तूरी”
पत्रिका प्रकाशन समिति की गोमती सभागार में हुई बैठक
पीलीभीत : पीलीभीत महोत्सव पत्रिका प्रकाशन समिति की बैठक में पत्रिका प्रकाशन पर विस्तार से चर्चा की गई। पत्रिका के कवर पेज की सामग्री को अंतिम रूप दिया गया। कवर पेज पर जहां गोमती मैया के दर्शन होंगे वही
पीलीभीत के वनों की शोभा बढ़ाने वाला कस्तूरी मृग भी नजर आयरग। टाइगर रिजर्व का प्रवेश द्वार सुप्रसिद्ध मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा को भी स्थान दिया गया है। लगभग 100 पेज की पत्रिका में 25 से 30 पेज विज्ञापन समाहित करके
गोमती, जिले की सांस्कृतिक विरासत, साहित्यकार, पर्यटन, स्वच्छता, विकास की गाथाएं भी इस पत्रिका में समाहित की जाएंगी। कलीम अतहर द्वारा तैयार किये कवर पेज को डीएम डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने भी अपनी सहमति दे दी। पत्रिकाप्रकाशन समिति के डीडीओ योगेंद्र योगी, डिप्टी
आरएमओ अविनाश झा,एआर राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ मिश्र,तारिक कुरैशी, सतीश मिश्र, साकेत सक्सेना, सौरभ पांडेय, बिलाल रजा,

कवि अविनाश मिश्रा, कलीम अतहर, अपर जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, केवी की प्रधानाचार्या नगमा निगार, समाजसेवी कलीम अख्तर सहित काफी लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें