
कसगंजा के कवि सम्मेलन में देर तक गूंजी तालियां, भीषण सर्दी के बाद भी जमे रहे श्रोता
पूरनपुर। कल 26 जनवरी की रात कबीरपुर कसगंजा के शिशु मंदिर में कवि सम्मेलन हुआ। इसमें समाचार दर्शन 24 संपादक सतीश मिश्र

सहित पूरनपुर से श्री अंशुमाली दीक्षित जी, श्री विकास आर्य स्वप्न जी, डॉ ऊदलराम मीत जी

श्री शशांक पांडे जी, श्री लोकेश त्रिवेदी जी
पत्रकार आदि ने काव्यपाठ किया।

बीसलपुर व फरुखाबाद से भी कवि आये थे जिनकी रचनाएं भी बढिया रहीं।
प्रधानाचार्य श्री गंगाराम जी, प्रधान श्री सरोज बाजपेई जी, महिला नेत्री श्रीमती
कमला मिश्रा जी ने सभी कवियों को सम्मानित किया।।

27 जनवरी शुरू होने तक कार्यक्रम जारी रहा और सुधी श्रोता सर्दी के बाबजूद डटे रहे। उनके हौसले की सराहना होती रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें