कस्टम अफसर बनकर हाइवे पर लूट ली कार, 4 अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज
पूरनपुर। कस्टम विभाग का अधिकारी बताकर व्यापारी की कार लेकर लुटेरे हुए फरार, पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर आरोपियों ने ओवरटेक कर गाड़ी के मांगे थे कागज, कागज न होने की बात पर गाड़ी लेकर चले गए लुटेरे, पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, नेपाल से सुगंध केरोसीन लेकर कन्नौज जा रहे दो व्यापारी, तीन दिन बाद पूरनपुर पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का दर्ज किया मुकदमा। पूरनपुर पीलीभीत हाइवे नर नहर के पास हुई घटना। रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा (व्यस्त)