♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जिलाधिकारी ने ललौरीखेड़ा में किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ

पीलीभीत। जनपद में आज जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारम्भ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ललौरीखेडा में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित जन आरोग्य मेले में विभिन्न बीमारियों की जांच एवं उपचार तथा परामर्श हेतु लगाये गये स्वास्थ कैम्प एवं जागरूकता प्रदान करने हेतु लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया और दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार जनपदों के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के समस्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो पर प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 02 बजे के मध्य जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। आज आयोजित मेलों में ओ0पी0डी0 की सेवाओं के अलावा टी0वी0, मलेरिया

फाइलेरिया सहित संचारी रोगो के सबंध में भी स्टाल लगाकर जन मानस को सेवायें प्रदान की गयीं। इसके साथ ही मेले में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं परामर्श, नवजात एवं शिशु स्वास्थ के सबंध में जानकारी, पूर्ण टीकाकरण के सबंध में जानकारी तम्बाकू सेवन को रोकने के सबंध में जागरूकता कैम्प, कुपोषित बच्चों का टीकाकरण, एनीमिया मुक्त भारत, परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, बच्चों का पोषण, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित कैम्प लगाकर लोगो को सेवाएं प्रदान की गयीं।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खण्ड विकास

अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों के माघ्यम से प्रचार प्रसार कराकर अधिक से अधिक लोगों को मेले में आकर लाभ प्रदान करने हेतु प्रेरित किया जाये। जिसमें लोगो को स्वास्थ कैम्प का लाभ मिल सके । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा अग्रवाल,परियोजना निदेशक  अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0अश्विनी कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000