बाघ ने लावारिश मवेशी को बनाया निवाला, दहशत कायम

घुंघचाई। जंगल के किनारे सड़क पर घूम रहे आवारा पशु को बाघ ने हमला करके अपना निवाला बना लिया। इस दौरान बाघ के कारण राहगीरों का आना-जाना रुक गया। मामले की सूचना वन विभाग को राहगीरों ने दी । शासन द्वारा जनपद पीलीभीत के जंगलों को टाइगर रिजर्व में सम्मिलित कर लिया गया और विभाग द्वारा जंगल के जानवरों के संरक्षण के लिए कवायद की गई थी लेकिन वन विभाग द्वारा आज भी जो टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं क्षेत्र के लोगों को मिलनी चाहिए उस पर खरा नहीं उतर पाया है यहां तक की अपने यहां जंगली जंतुओं का संरक्षण किस तरीके से किया जा सके इसको लेकर भी घोर लापरवाही है जंगलों के किनारे तार फर्निशिंग जैसे मुख्य काम आज तक नहीं हो पाए क्षेत्र के दियूरिया घुंघचाई मार्ग पर जंगल के किनारे रास्ते के किनारे बाघ जंगल से निकल कर के आवारा घूमने वाले पशु पर हमलावर हो गया और उसे अपना निवाला बना लिया। घटनाक्रम से राहगीरों में दहशत फैल गई मामले की सूचना वन विभाग के लोगों को दी गई मौके पर पहुंची फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल लोगों को भरोसा दिलाते हुए आने जाने के लिए प्रेरित किया इस दौरान लोग बाघ के भय से ग्रसित देखे गए इससे पूर्व कई बार जंगली जानवर जंगल से बाहर आकर किस लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं और आए दिन तार फर्निशिंग ना होने के कारण जंगली जानवरों से राहगीरों को परेशानी रहती है लोगों ने जंगल के किनारे तार फेसिंग कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image