
बदायूं : दातागंज चेयरमेन ने कराया घायल गौवंशीय पशुओं का उपचार
अस्थायी गोशाला में लगातार बढ़ रही है पशुओं की संख्या
चेयरमैन आकाश वर्मा ने जिला प्रशासन से की चारे की मांग
बदायूं: दातागंज नगर पालिका परिषद् के चेयरमैन आकाश वर्मा द्वारा स्वयं की भूमि पर बनाई गई अस्थायी गोशाला में घुमन्तु गोवंशीय पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नगर के आलावा आसपास गावों के तमाम ग्रामीण आवारा पशुओं को गोशाला में लेकर पहुंच रहे हैं। अस्थायी गोशाला
में तीन सौ से ऊपर पशु पहुँच चुके हैं। इनमे से अधिकतर पशु घायल हैं। चेयरमैन आकाश वर्मा ने पशुओं की स्थिति को देखते हुए आज पशु चिकित्सालय की टीम को बुलाया और पशुओं का उपचार करवाया। उपचार के दौरान कुछ पशुओं की हालत बेहद ख़राब दिखी। जिसकी देखरेख के लिए पशु चिकित्सक की टीम को लगाया गया है। इसके आलावा बड़ी तादात में गोशाला में पहुंचे पशुओं के आगे खाने पीने का संकट गहराने लगा है। हालांकि चेयरमैन आकाश वर्मा अपनी ओर से पशुओं के खाने की व्यवस्था
बनाये हुए हैं। चेयरमैन ने बताया क़ि गोशाला में पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए गावों से चारा मगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने चारे की अधिक मांग को देखते हुए चारे का पैसा बढ़ा दिया है। उन्होंने सभी नगरवासियों एवं ग्रामीणों से अपील की है कि वो पुण्य के इस कार्य में उनकी मदद करें। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि पशुओं की अधिक होती संख्या को देखते हुए दातागंज को ज़्यादा से ज़्यादा पशु चारा उपलब्ध कराया जाए।
रिपोर्ट- मुहम्मद नईम
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें