वी शाहरूख खान ने पीलीभीत के अभिनय कर्मी अनुकल्प को सौंपा प्रसस्ति पत्र
लखनऊ में शाहरुख खान इंस्टीट्यूट आफ आर्ट की कार्यशाला संपन्न
बच्चों ने सीखे एक्टिंग के गुर
बिलसंडा (पीलीभीत)। अभिनय के क्षेत्र में शाहरुख खान इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्ट्स में दो दिवसीय कार्यशाला लखनऊ में पीलीभीत के कस्बा ईंटगांव से मुकेश सक्सेना एडवोकेट पत्रकार के पुत्र अनुकल्प सिन्हा ने भाग लिया। जहाँ शाहरुख खान के जबरा फ़ैन वीशाहरुख खान ने रंग मंच की प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका निभाने की बात कही, तो बच्चे गदगद हो गये। इस दो दिवसीय कार्यशाला के अन्तर्गत प्रदेश व देश के चर्चित रंगमंच व छोटे बड़े पर्दे के निदेशक, अभिनेताओं ने बच्चों को अभिनय की बारीकियां बड़े ही सरल तरीके से सहज अंदाज में समझाई और अपने जीवन में अभिनय से जुड़ी बातों को प्रतिभागियों के बीच खुले मन से साझा किया। जिन्हें बच्चों ने ध्यान से सुना, समझा और अमल करने की बात कही। कार्यशाला में मुख्य रूप से लगाने फिल्म के अवधी भाषा के सह-निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी निदेशक राजा अवस्थी, लखनऊ के नवाब एवं अभिनेता मासूम रज़ा, राजधानी के चर्चित रंगमंच के युवा अभिनेता एवं निदेशक कपिल तिलहरी, हिंदी फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर/अभिनेता सैफ शाहरूख खान इंस्टीट्यूट आॅफ आर्ट के संस्थापक निदेशक माडल एक्टर वी शाहरूख खान और रूचि खान के साथ भोजपुरी फिल्म के युवा अभिनेता धुरव विष्ट मौजूद रहे बच्चों ने अपने अपने अभिनय से कार्यशाला को सफल बनाया। वी शाहरूख खान ने प्रतिभागियों को प्रस्तित प्त्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री खान ने समापन में मौजूद पत्रकारों एवं अन्य मौजूद हस्तियों का आभार भी व्यक्त किया। कार्यशाला में देश के कोने-कोने से आये साठ से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें