कोहरे बना जानलेवा : गन्ने की ट्राली में घुसी गाड़ी, चालक सहित तीन घायल
गजरौला। पीलीभीत नेशनल हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र माला मोड़ के करीब कोहरा अधिक होने के कारण ,पिकअप बिलोरो गाड़ी आमने-सामने गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी चालक परकट सिंह सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल सूचना मिलने
गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार कश्यप ने 108 एंबुलेंस से तीनों लोगों को जिला अस्पताल पीलीभीत मुख्यालय भेजा। गजरौला पुलिस ने यातायात जाम को खुलवाया चालक परकट सिंह ने बताया है। पंजाब से लेकर रीपर मोहम्मदी जा रहे थे। रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें