आठ फरवरी को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जागरूकता के लिए निकली गई रैली
पीलीभीत। जनपद में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 8 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए आज जागरूकता रैली निकाली गई, जिसको जनपद न्यायाधीश मेहताब अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री अहमद ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए सुलह समझौते से विवादों का निस्तारण कराया जाएगा। अधिक से अधिक लोग इसमें प्रतिभाग करें इसलिए जागरूकता रैली निकाली जा रही है। कमलेश दुबे अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक-अदालत एवं सुश्री सुदेश कुमारी,सचिव जिला विघिक सेवा प्राधिकरण,पीलीभीत की उपस्थिति में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में जनपद पीलीभीत के पूर्व माघ्यमिक विधालय पुलिस लाइन पीलीभीत,पूर्व माघ्यमिक विघालय अशरफ खां पीलीभीत,परिषदीय आर्दश पूर्व माघ्यमिक विधाालय पीलीभीत,ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत,शिवाजी जू0हा0स्कूल पीलीभीत आदि कालेजों के छात्रों के द्वारा भाग लिया गया तथा रैली में मनोज कुमार शर्मा पी0एल0वी0 शौलत उल्ला खां पी0एल0वी0,शरद कान्त शर्मा,पी0एल0बी0,सचिन कुमार पी0एल0वी0 विपिन कुमार,पी0एल0वी0, के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण रैली में मौजूद रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें