
दुबई में भारतीय कामगारों से बोले राहुल, मैं बिल्कुल आप जैसा, सुनाने नहीं सुनने आया हूँ आपके “मन की बात”
दुबई : जाबेल अली दुबई में भारतीय कामगारों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने अपना खून पसीना बहाकर दुबई और इस देश में प्रगति की धारा बहाई है और भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि किसी ने कहा कि कोई बड़ा आदमी भारत से हमसे मिलने आया है, राहुल ने कहा कि मैं बड़ा आदमी नहीं हूं मैं आपके जैसा ही हूँ और में यहां आपकी बात सुनने आया हूँ। अपने मन की बात करने नहीं आया। उन्होंने कहा आपने भारत की हर कदम पर मदद की है हर प्रदेश की मदद की है हर धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों की मदद की है। उन्होंने कहा मैं यहां आपकी समस्याओं को जानने आया हूँ और मुझसे जो भी मदद होगी मैं हर कदम पर आपकी मदद करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने भारतीय कामगारों से कहा कि मेरे दरवाजे और मेरा दिल हमेशा आपके लिए खुला है।
उन्हें सुनने भारी भीड़ उमड़ी थी। लोगो ने उनके भाषण की सराहना भी की।
रिपोर्ट-नासिर खान (दुबई)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें