
जिलाधिकारी ने लांच किया “कस्तूरी महोत्सव” का “लोगो”
पीलीभीत : जनपद के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में 25 से 30 जनवरी के बीच होने जा रहे पीलीभीत महोत्सव को कस्तूरी महोत्सव नाम दिया गया है। इसकी तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने इस महोत्सव के लोगों का विमोचन
किया। तैयार लोगों का ही प्रयोग महोत्सव के सभी कामकाज में किया जाएगा। इसके अलावा वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए भी आवेदन 18 जनवरी तक मांगे गए हैं। बताया गया कि कलाकार केंद्रीय विद्यालय में सुबह 10 से 12 के बीच आवेदन दे सकते हैं। 20 से 25 जनवरी के बीच बाल पेंटिंग कराई जाएगी और उसके बाद परिणाम घोषित करके प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बाल पेंटिंग के लिए पेंट उपलब्ध कराया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें