गैर इरादन हत्या के आरोपी को गजरौला पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गजरौला। थाना गजरौला क्षेत्र गांव उगनपुर में गोविंद राम की मौत के आरोपी को गजरौला पुलिस ने भारत पुत्र पीतम को आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
गोबिंदराम के पुत्र गयादीन ने 23 जनवरी को भारत पुत्र पीतम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उगनपुर मे जगह पर मिट्टी को लेकर हुआ विवाद। गोविंद राम के बेटा गयादीन ने बताया। भारत ने 21 जनवरी को गोविंद राम को जगह पर मिट्टी विवाद मे लाठी-डंडों से पीटकर घायल किया। 108 एंबुलेंस से गजरौला पीएससी मे दिखाया। डाक्टर ने जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर कर दिया। 23 जनवरी को रात गोविंद राम 60 वर्ष की मृत्यु हो गई। 23 तारीख सुबह गजरौला थाने मे जिला अस्पताल से फोन आया, गजरौला पुलिस ने पंचनामा भरकर डेड बॉडी पीएम के लिए भेज दी। गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षण नरेश कुमार कश्यप ने बताया है। भारत के खिलाफ 23 जनवरी को 304,504,506, आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत करके आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट- महेन्द्र पाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें