प्रसाद खाने के बाद बिगड़ी 23 लोगों की हालत, अस्पताल में हुए भर्ती
बदायूँ। जनपद के विकासखंड सहसवान के अंतर्गत ग्राम देवरी अमृतपुर में हकीम सिंह यादव के यहां कथा समारोह के प्रसाद ग्रहण करने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए। पता चलते ही जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना। परिजनों ने बताया कि कथा का प्रसाद ग्रहण करने से लोग बीमार हुए हैं।
जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर भर्ती 23 मरीजों से हाल-चाल पूंछा और चिकित्सको को निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने गांव में चिकित्सा टीम एवं एंबुलेंस लगा दी है जिससे किसी भी मरीज को समस्या न होने पाए। मरीजों के परिजनों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 8 फरवरी को गांव में कथा उपरांत भंडारा का भोजन खाने वाले सभी लोगों की हालत बिगड़ी है। जिला अस्पताल में पूजा नाम की लड़की की हालत ज्यादा खराब है तथा अन्य सभी मरीज सामान्य स्थिति में है। डीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में लापरवाही नही होनी चाहिए। रिपोर्ट-मुहम्मद नईम।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें