डीएम ने की गंगा आरती, 15 को बनारस सा दिखेगा “कछला घाट”
डीएम ने की गंगा आरती
बदायूँ : 11 जनवरी। मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को सांय 5ः30 बजे कछला घाट पर गंगा महाआरती आयोजित की जाएगी। गंगा स्नान करने वाले श्रदालुओं एवं अथितियों के लिए प्रातः 10 बजे से दोपहर दो बजे तक खिचड़ी भोज परोसा जाएगा। डीएम ने जिला कृषि अधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी उझानी विनोद कुमार एवं तहसीलदार आरपी चौधरी के साथ कछला घाट पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा एवं गंगा की आरती कर दूध से जलाभिषेक भी किया। जिस प्रकार गंगा का नजारा शाम को वाराणसी में देखने को मिलता है, डीएम की मंशा के अनुरूप ठीक वैसा ही नजारा अब कछला घाट पर भी देखने को मिलने वाला है, जिसकी तैयारियाँ अब लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। कछला घाट पर महा आरती का अभ्यास डीएम के निर्देशन में हुआ।
डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ कछला घाट पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों को बची शेष व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार कछला पुल पर लगी पुरानी लाइनों को बदल कर एलईडी लाइट से सजाना प्रारंभ हुआ एवं उच्च क्वालिटी के लाउडस्पीकर भी लगना प्रारंभ हो चुके हैं। वाहन पार्किंग व्यवस्था , फूल मालाओं से मंच को भव्य रूप देने का कार्य हो गया है। गंगा घाट पर उतरने के लिए पूर्ण हो चुकी सीढ़ियों पर पैदल चल कर निरीक्षण किया। आरती को ड्रोन कैमरे से शूट किया जाएगा। गंगा आरती करने वाले लोगों के लिए एक विशेष तौर पर वस्त्र देने आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।
आरती स्थल को विशेष रूप देने के लिए पंडाल सजने लगे हैं। वहीं मेले जैसा नजारा भी यहीं देखने को मिलेगा, इसके लिए विभिन्न प्रकार की दुकाने सजने लगी हैं। गंगा आरती का यह अद्भुत नजारा कछला पुल से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मन में रोमांच भर देगा। 15 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड से दोपहर तीन बजे से श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल बसे भी कछला गंगा घाट तक चलाई जाएंगी तथा घाट पर दंगल का आयोजन भी किया जाएगा। आरती के लिए पीलीभीत के बिलसंडा से भी पंडित पहुचे हैं।
रिपोर्ट-मुहम्मद नईम खान।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें