खेत पर गया ग्रामीण हो गया गायब, गुमशुदगी लिखाने को दी तहरीर
घुंघचाई। खेतों की ओर गए ग्रामीण देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजन आशंकित हो गए और खोजबीन के लिए काफी प्रयास किए गए लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की लिखित तहरीर परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई है ।
कोतवाली क्षेत्र के घुंघचाई गांव निवासी प्यारे लाल यादव उम्र 62 रोज की तरह अपने खेतों की ओर फसलों की देखभाल के लिए सोमवार की सुबह निकले थे लेकिन बे देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग उनकी खोजबीन के लिए संभावित जगहों पर पहुंचे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। मामले की जानकारी जब गांव के अन्य लोगों को मिली तो सामूहिक रूप से ग्रामीणों के सहयोग से कई जगह उनकी खोज भी शुरू की गई। गन्ने के खेतों में भी उनको खोजा गया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं परिजनों ने रिश्तेदारी में भी फोन कर उनके बारे में पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। थके हारे परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर भयभीत हैं और ग्रामीण के भतीजे राजीव यादव की ओर से घुंघचाई पुलिस को मामले की सूचना दी गई। लेकिन यहां मुकदमा दर्ज ना होने के कारण चौकी पुलिस ने पीड़ित को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी संजय यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार ग्रामीण के गायब होने की सूचना देने आया था यहाँ मुकदमा दर्ज नहीं होते हैं इसीलिए घटना को पंजीकृत कराने के लिए कोतवाली भेजा गया है। पुलिस द्वारा गायब वृद्ध को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें