♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विश्व भर में गूंजेगी पीलीभीत की बांसुरी की तान, बांसुरी वाला बाँस उगाने का भी आया ध्यान

विश्व स्तर पर बाॅसुरी के नाम से जनपद का नाम किया जायेगा रोशन-मण्डलायुक्त

पीलीभीत। मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद द्वारा आज लोक निर्माण विभाग की बाउण्ड्रीवाल पर अपने हाथों पुताई कर पेंट माई सिटी अभियान का उद्घाटन किया गया। इस दौरान  मण्डलायुक्त द्वारा जनपद की पहचान बाॅसुरी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने हेतु शहर में बाॅसुरी चौक चैराहा स्थापित करने और उस पर बाॅसुरी का आईकन लगाते हुये बाॅसुरी नगरी के

नाम से स्थापित करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने कहा कि बाॅसुरी सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है। इसलिए इसकी पहचान और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होने कहा कि आगामी वर्ष में बाॅसुरी हेतु आवश्यक बाॅस का उत्पादन हेतु आवश्यक प्रजातियों को लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद की समस्त सरकारी भवनों व दीवारों पर बाॅसुरी की पेंटिंग के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, जल संरक्षण जैसे आदि महत्वपूर्ण विन्दुओं को भी अंकित किया जाये। जिससे लोगों में जागरूकता का संदेश पहुंचाया जा सके।


इस दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्टेªट अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार सदर, सांसद प्रतिनिधि एम0आर0मलिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000