♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हरदोई ब्रांच नहर में कूदा बंडा का ग्रामीण, बचाने के प्रयास विफल, शव की हो रही तलाश

 घुंघचाई। हरदोई ब्रांच नहर के टूटे पुल से मानसिक रूप से ग्रसित ग्रामीण ने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद जुटे ग्रामीण पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने के लिए भरसक प्रयास करते रहे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस शव को निकालने के लिए प्रयासरत है। मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों के अलावा नहर विभाग के लोगों को नहर में पानी कम कराने के लिए दी गई। क्षेत्र के हरदोई ब्रांच नहर पर आए दिन पानी में डूबने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पर बीते 8 माह पूर्व दो लोगों की डूबकर मौत हुई थी। अन्य लोग भी इसी जगह पर हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं। आज बुधवार को टूटे पुल से एक ग्रामीण अपने कपड़े निकाल कर नहर में कूद गया। जिसे बचाने के लिए मौके पर मौजूद रहे ग्रामीणों की ओर से भरसक प्रयास किए गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटनाक्रम की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत उच्चाधिकारियों को बताया। जिस पर घुंघचाई चौकी प्रभारी संजय यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को निकालने के लिए प्रयास किए गए लेकिन नहर में अधिक पानी होने के कारण प्रयास विफल रहे। इस दौरान घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा आला अधिकारियों

को दी गई। मौके पर कोतवाल भी पहुंचे और नहर विभाग के अधिकारियों को घटना के बाबत जानकारी बताते हुए पानी कम करने के लिए कहा गया। जिससे नहर में डूबे ग्रामीण के शव को बाहर निकाला जा सके। मामले की जानकारी जब क्षेत्र में फैली तो मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर जा पहुंचे और कपड़े देखकर मृतक के भाई जसबीर ने बताया कि नहर में डूबा व्यक्ति अवतार सिंह है जो काफी दिनों से बीमारी से ग्रसित है। कई जगह बीमार व्यक्ति का इलाज चल रहा था। अवसाद में आकर के ग्रामीण द्वारा आत्मघाती कदम उठाया गया। मृतक बंडा थाना क्षेत्र के नवदिया बंकी का रहने वाला है जो अविवाहित है और गुरुद्वारों में रहकर के कार सेवा का कार्य करता था। एक दिन पहले ही परिवार के लोग मानसिक रूप से ग्रसित ग्रामीण की दवाई कराने के लिए लखीमपुर लेकर के गए थे। चौकी प्रभारी संजय यादव ने बताया कि नहर में जो व्यक्ति डूबा है बीमारी के चलते काफी परेशान रहता था। शायद इसी के चलते ग्रामीण द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाया गया है। शव को नहर से बाहर निकालने के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचना दी है।

कुशल तैराक था डूबा व्यक्ति

नहर में जो व्यक्ति डूबा वाह काफी कुशल तैराक था ग्रामीणों द्वारा उसे बचाने की भरसक प्रयास किए गए लेकिन जैसा लोगों को लग रहा था की पानी में डूबने वाले व्यक्ति अपने को बचाने के लिए प्रयास करेगा रस्सी डालने के बावजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने हाथ हिलाकर उसे पकड़ने से इनकार कर दिया। काफी दूर तक वह नहर में उछलता देखा गया लेकिन पानी अधिक होने के कारण उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई और परिजन घटना क्रम से द्रवित देखे गए।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000