परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए प्रश्नपत्र, 6 मार्च तक ऑनलाइन निगरानी
-यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, 18 फरवरी को पहला पेपर
पीलीभीत। यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर 1 दिन पूर्व प्रश्नपत्र भिजवा दिए गए हैं और उन्हें पुलिस कस्टडी में ऑनलाइन कैमरों की निगरानी में रखवाया गया है। 12 फरवरी से 6 मार्च तक सभी परीक्षा केंद्रों के वॉइस रिकॉर्डरयुक्त कैमरों को ऑनलाइन रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए अपने जिले में भी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के वॉइस रिकॉर्डरयुक्त कैमरों को पहले ही चालू कर लिया गया था। आज अपर जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में बैठकर सभी परीक्षा केंद्रों के कमरों को लाइव चेक किया। उधर 1 दिन पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भिजवा दिए गए थे। इन्हें पुलिस कस्टडी में केंद्र व्यवस्थापको की निगरानी में सील बंद लिफाफे में रखा गया है। परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षक व पुलिस फोर्स की मांग केंद्र व्यवस्थापक पहले ही कर चुके हैं। 18 फरवरी को पहला प्रश्नपत्र होगा और इसी को लेकर 6 मार्च तक सभी परीक्षा केंद्रों के कैमरे ऑनलाइन रखने के निर्देश शासन ने जारी किए हैं। आज जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने भी इस आशय का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कैमरे ऑनलाइन रखने में कोई बाधा होती है तो इसके लिए केंद्र व्यवस्थापको को दोषी माना जाएगा और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में वे केंद्र व्यवस्थापक परेशान हैं जहाँ नेटवर्क की समस्या बनी हुई है और कैमरे ऑनलाइन रखने में दिक्कत आ रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें