भाकियू की डीएम से मांग : किसान की मूंछ कटवाने वाले पूरनपुर एसडीएम और घुंघचाई चौकी इंचार्ज पर हो कार्रवाई, वरना होगा आंदोलन
पीलीभीत। चंदोखा के बेनीराम की मूछ कटवाने के चर्चित मामले में अब भाकियू ने
सीधा मोर्चा खोलते हुए पूरनपुर एसडीएम और घुंघचाई चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन भाकियू जिलाध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलो ने जिलाधिकारी को भेजते हुए कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। देखिये ज्ञापन की प्रति-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें