♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चंदोखा प्रकरण : अब दूसरे पक्ष ने दिया धरना, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

घुंघचाई। गांव के विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न करने पर राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई के बाद खुन्नस खाए ग्रामीण द्वारा विभागीय अधिकारियों पर मूछ कटवाने का आरोप लगाने के विरोध में गांव के ग्रामीण तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए और तहसीलदार को ज्ञापन देकर मामले की जानकारी दी गई। विभाग द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात कही गई है। बीते 14 दिन पूर्व अजीतपुर बिल्हा ग्राम पंचायत के अंतर्गत लगने वाले गांव चंदोखा में गांव के दक्षिण आम रास्ते पर ग्राम पंचायत की ओर से नाली और खड़ंजे का कार्य शुरू किया गया था जिस पर काबिज लोगों को हटाने के लिए गांव के लोगों द्वारा शिकायत एसडीएम चंद्रभान सिंह से की गई थी। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने अवैध कब्जेदारो को बेदखल करते हुए पैमाइश कराई थी जिसको ग्रामीणों ने सराहा भी लेकिन बाद में घटनाक्रम को अलग रंग देते हुए गांव के ही अवैध कब्जेदार बेनी राम द्वारा भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तहसील प्रशासन के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया गया और अपनी मूछें कटवाने का आरोप तहसील प्रशासन के आला अधिकारियों पर लगाया गया। जिसको लेकर के काफी फजीहत हुई लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीण इस घटनाक्रम को लेकर के काफी आक्रमक हो गए और उन्होंने उप जिलाधिकारी के समर्थन के अलावा विकास कार्य में अवरोध को लेकर के तहसील पूरनपुर में सैकड़ों लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने लोगों का ज्ञापन लिया और बताया कि निष्पक्ष जांच की जाएगी। अगर विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न किया गया तो वैधानिक कार्यवाही गांव के उन्माद फैलाने वाले लोगों पर कराई जाएगी। इस मामले में ग्राम समाज और खलिहान की जमीन पर काबिज ग्रामीणों के ऊपर कार्रवाई की मांग के साथ ही मुकदमे कायम करवाए जाएगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000