खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने साढ़े तीन साल बाद मैलानी से रवाना की स्पेशल ट्रेन, सेल्फी लेते दिखे लोग

लखीमपुर खीरी। मैलानी जंक्शन से आज ब्राड गेज की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने लोगों को सरकार की उप्लब्धधिया बताईं। सांसद ने कहा की आने वाले समय में खीरी का नाम विकास में सबसे आगे होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 16 तारीख को जो मैलानी से भीरा पलिया दुधवा होते हुए नानपारा तक जो ट्रेन संचालन की बात कही गई है उस सम्बन्ध में मैने जनता की समस्याओं को देखते हुये मा रेल मंत्री जी से बात की है ताकि ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से चालू रहे और साथ में यह भी कहा कि इसमें सरकार की मंशा नही है । खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने फूलों से सजी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मैलानी से रवाना किया । भारी संख्या मे लोग मैलानी स्टेशन पर मौजूद रहे। दुल्हन की तरह सजी ट्रेन को लोग देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे । सेल्फी लेते दिखे लोग जिसमे बच्चे बूढ़े सभी सेल्फी ले रहे थे । साढ़े तीन साल बाद ट्रेन चालू होने से लोगों में एक खुसी की लहर दिखी ।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
05:56